मेडिकल कालेज में उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

मेडिकल कालेज में उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर धरना देते जनता देश संगठन के कार्यकर्ता।

सहारनपुर [24CN]। जनता देश संगठन के कार्यकर्ताओं ने पिलखनी स्थित मौलाना महमूदुल हसन राजकीय मेडिकल कालेज में उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाएं बहाल करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया तथा प्रदेश सरकार से मेडिकल कालेज में अविलम्ब चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की।

जनता देश संगठन के कार्यकर्ता हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सहारनपुर जनपद में बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में पिलखनी में मेडिकल कालेज का निर्माण कराया गया था परंतु अभी तक मेडिकल कालेज में समुचित चिकित्सा सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही हैं जिस कारण जनपद के लोगों को अपनी जान बचाने के लिए बराड़ा, चंडीगढ़, जौलीग्रांट व ऋषिकेश जाना पड़ता है। सहारनपुर में इतना बड़ा मेडिकल कालेज होने के बावजूद यहां मरीजों को कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जबकि जनता देश संगठन पिछले काफी समय से मेडिकल कालेज में मेडिकल कालेज की सेवाओं को बहाल करने की मांग करता चला आ रहा है।

वक्ताओं का कहना था कि यदि शीघ्र ही मेडिकल कालेज में मेडिकल कालेज स्तर की मेडिकल सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई तो जनता देश संगठन जनांदोलन का बिगुल बजाने से पीछे नहीं हटेगा। इस दौरान मांगेराम कश्यप, पिंकी, पवन, सुरेश कुमार फौजी, डा. सुदेश, आनंद, कुलदीप बावरे, अशफाक अंसारी, जितेंद्र सिंह, सैलिना, संजना, मिनाक्षी, गौरव सुखीजा, दीपक अरोड़ा, राजेंद्र चावला, राजीव सुखीजा, दलीप मल्होत्रा, राजन अरोड़ा समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।