बिजली की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में ज्ञापन सौंपने जाते अखंड भारत विकास पार्टी के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । अखंड भारत विकास पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में विद्युत विभाग से सम्बंधित समस्याओं के विरोध में आईटीआई बिजलीघर पर तैनात अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। अखंड भारत विकास पार्टी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में एकत्र होकर आईटीआई विद्युतघर पर पहुंचे जहां उन्होंने विद्युत विभाग से सम्बंधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपकर उनका अविलम्ब समाधान कराने की मांग की।
जिलाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि पिंजौरा व गुलिस्ता कालोनी के क्षेत्रवासी इन दिनों कम वोल्टेज व तारों की जर्जर हालत की समस्या को लेकर परेशान हैं। उनका कहना था कि एक ओर तो कालोनी में विद्युत वोल्टेज कम आती है। वहीं दूसरी ओर कभी भी विद्युत तार टूटकर गिर जाते हैं जिससे कई-कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। वहीं एक बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बिजली के तारों को बदलवाने व लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने मांग की। वहां मौजूद अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों की समस्या का शीघ्र ही समाधान कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में नईम अहमद, आजम, रिजवान, समरा, अकबर आदि शामिल रहे।