मेडिकल कालेज में सुविधाओं की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाते जनता देश संगठन के कार्यकर्ता।
सहारनपुर [24CN]। जनता देश संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजकीय मेडिकल कालेज में पीजी स्तर की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा तथा शीघ्र ही पीजी स्तर की चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की।
जनता देश संगठन के कार्यकर्ता एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर बताया कि जनता देश संगठन विगत तीन सालों से सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कालेज में पीजी स्तर की चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर प्रत्येक माह मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का काम कर रहा है तथा कई बार प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं परंतु आज तक मेडिकल कालेज की सुविधाओं को बहाल नहीं किया गया है। आज भी सहारनपुर के नागरिकों को मेडिकल सुविधाओं के लिए दिल्ली, चंडीगढ़, बराड़ा, जौलीग्रांट आदि स्थानों पर जाना पड़ता है। रास्ते कई मरीजों की मौत भी हो जाती है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में इतना बड़ा मेडिकल कालेज होने के बावजूद आज तक भी पीजी स्तर की सुविधाएं बहाल नहीं की गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मेडिकल सुविधाओं को शीघ्र बहाल कराने की मांग की।