बंजर भूमि पर अवैध कब्जे पर भड़की भीम आर्मी, सौंपा ज्ञापन

बंजर भूमि पर अवैध कब्जे पर भड़की भीम आर्मी, सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपने जाते भीम आर्मी के कार्यकर्ता

सहारनपुर। भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कस्बा रामपुर मनिहारान में बंजर भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे के विरोध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने व अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की।

भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जुड़े कार्यकर्ता पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित राज गौतम, नगर पंचायत के सभासद सन्नी कुमार के नेतृत्व मंे एकत्र होकर जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कस्बा रामपुर मनिहारान में दिल्ली यमनोत्री हाइवे पर खसरा नं. 1244 कब्रिस्तान व बंजर के रूप में अंकित है, जिस पर कस्बे के ही कुछ भूमाफिया किस्म के व्यक्तियों रमेश कुमार, सलीम, अनुज कुमार शर्मा, अकरम चौधरी आदि द्वारा उक्त भूमि का धोखाधड़ी से बैनामा करवाकर उस पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। उनका कहना था कि इस मामले में पूर्व मे कई बार जांच करायी जा चुकी है, जिसके बावजूद भी भूमि से अवैध कब्जा नहीं हटवाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि बंजर व कब्रिस्तान की भूमि से अवैध कब्जा हटाने के साथ ही बैनामा रद्द कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उनका कहना था कि शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया, तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान पूर्व सभासद करम सिंह, रविदास मंदिर सभा के प्रधान नरेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान मोहर सिंह, राहुल पिंटू, मुकुल कुमार, देशराज, रवि कुमार, रोहित, मनोज, रविन्द्र कुमार, आकाश, मोहित, मा.देशराज, रवि जाटव, चीनू राणा, हरपाल, सौराज, मुन्ना, प्रदीप, राजेन्द्र, नेत्रपाल, सचिन देव समेत भारी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता शामिल रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *