प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसजन।

सहारनपुर [24CN] । जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसजनों ने राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देशानुसार सभी देशवासियों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर प्रतिदिन दी जा रही वैक्सीन डोज की संख्या बढ़ाकर एक करोड़ किए जाने की मांग की।

कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के नेतृत्व में एकत्र होकर जिला मुख्यालय पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली ने कहा कि 15 अगस्त को लालकिले से राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने सभी को वैक्सीन दिए जाने का जो वायदा किया था, अब उससे सरकार मुखर रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने आम बजट में 35 हजार करोड़ रूपए का प्राविधान किया था। उसके बावजूद भी सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध न करा पाना सरकार की विफलता का प्रमाण है। उन्होंने सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की।

एआईसीसी सदस्य जावेद साबरी ने कहा कि सरकार 31 दिसम्बर तक देश के सभी नागरिकों को वैक्सीनेट करने का आश्वासन दे रही है जो सरासर झूठ एवं देश की जनता को गुमराह करने वाला है। श्री साबरी ने कहा कि पहले नागरिकों से मुफ्त वैक्सीन का वायदा किया गया था जिससे अब सरकार मुकर रही है। महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने कहा कि सरकार देश की जनता को विश्वास दिलाए कि प्रतिदिन 19 लाख लोगों को वैक्सीनेट करके 31 दिसम्बर तक पूरे देश को कैसे वैक्सीनेट करने का वायदा सरकार कैसे पूरा करेगी। इसके लिए सरकार क्या रणनीति है।

जिला महासचिव मनीष त्यागी व प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि देश में वैक्सीनेशन कार्य तेज गति से चलने दावा झूठा व प्रचार है। उन्होंने कहा कि देश में जहां प्रतिदिन केवल 19 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। वहीं पड़ोसी मुल्क चीन में प्रतिदिन 1 करोड़ 90 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। इससे केंद्र सरकार का दावा खोखला साबित होता है। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष आरिफ खान, सेवा दल महानगर अध्यक्ष अमरदीप जैन, राकेश मोगा, नीरज कपिल, राकेश वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, फिरोज खान, रिंकू जाटव, सुमित भारती आदि मौजूद रहे।