सड़क व नाली की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में महापौर व नगरायुक्त से मिलने जाते चौधरी विहार के क्षेत्रवासी।
सहारनपुर [24CN] । नगर निगम की चौधरी विहार कालोनी के क्षेत्रवासियों ने सड़क, नाली व सफाई व्यवस्था आदि समस्याओं के खिलाफ नगरायुक्त व महापौर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। चौधरी विहार कालोनी के क्षेत्रवासी एकत्र होकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने महापौर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर बताया कि चौधरी विहार के क्षेत्रवासियों को सड़क व नाली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में नाली व सड़क का निर्माण न होने के कारण सही तरीके से सफाई भी नहीं हो पा रही है जिस कारण क्षेत्र के लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं। उनका कहना था कि क्षेत्रवासी इन समस्याओं से कई बार नगरायुक्त, महापौर व क्षेत्रीय पार्षद को अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है बल्कि सिर्फ आश्वासन ही मिलते रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद अनिल कुमार पर भी क्षेत्र में विकास कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया। क्षेत्रवासियों का कहना था कि यदि शीघ्र ही चौधरी विहार में सड़क नाली व सफाई की समस्या का समाधान नहीं कराया तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान अनिल कुमार, जब्बार अली, राकेश, सलीम, गौरव शर्मा, इसरार समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।