दबंगों द्वारा दलित युवक की मूंछ काटने के मामले में सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर [24CN] । आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रतिनिधिमंडल ने थाना बडग़ांव क्षेत्रांतर्गत गांव सिमलाना में दलित व्यक्ति की जबरन मूछें काटने के विरोध में एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कठोर कार्रवाई कराने की मांग की।
आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारी जिला प्रभारी प्रवीण गौतम के नेतृत्व में एकत्र होकर पुलिस लाईन पहुंचे जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि थाना बडग़ांव क्षेत्रांतर्गत गांव शिमलाना में दबंगों द्वारा एक दलित व्यक्ति की मूछ काटकर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। इस घटना को लेकर भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उनका कहना था कि इस प्रकार की घटनाओं से कुछ असामाजिक तत्व फिर से जातीय संघर्ष की घटना दोहराना चाहते हैं। उन्होंने एसएसपी से पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एनएसए की कार्रवाई कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में अविलम्ब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आजाद समाज पार्टी कांशीराम व भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ता जिले में एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल में डा. अजय गौतम, कांशी मौर्य, टिंकू कपिल, प्रदीप जाटव, विजय गौतम, विकास मोगरा, राजन गौतम, राजकुमार सोनियाल, सागर झा, मेहताब अली, संजीव प्रधान, राहुल कल्याण, मयंक बर्मन, जग्गी चमार, राहुल जाटव आदि मौजूद रहे।