विद्युत दरों में वृद्धि के प्रस्ताव के विरोध में सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।
सहारनपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली की दरों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर विद्युत दरों में वृद्धि को रोकने तथा जनता को सस्ती बिजली व किसानों को मुफ्त बिजली दिलाने की मांग की गई।
आप कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष विशाल गौतम एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए तथा प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत दरों में की जाने वाली बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्र व प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव घोषणापत्र में वायदा किया था कि चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली व किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी परंतु चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार ने अपना वायदा पूरा नहीं किया तथा विद्युत दरों में कमी करना तो दूर सरकार ने विद्युत दरों में 23 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव रख दिया है जिससे जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा जो स्वीकार करने योग्य नहीं है।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वास्तव में देश में 30 प्रतिशत कोयले का उत्पादन बढ़ा है फिर विद्युत दरें क्यों बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने सरकार के इस कदम को जनता व किसानों के साथ वायदाखिलाफी बताते हुए अविलम्ब वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर सरकार ने जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई तो आम आदमी पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।
प्रदर्शनकारियों में डा. डी. के. शर्मा, संजीव दत्त शर्मा, मैनपाल सिंह, कांता प्रसाद, विकास कुमार, राजेश तायल, इंतजार अंसारी, आदित्य गर्ग, हरपाल सिंह, संजय जैन, शहजाद मलिक, मुर्तजा, सुशील कुमार, अशरफ अली, जाहिद खान, शहजाद, विनीत कुमार, मौ. इरशाद, आमिर, बाबर, डा. अमरदीप आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।