प्रजापति समाज के उत्पीडऩ के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
- एसएसपी ने किया पुलिस चौकी का लोकार्पण
सहारनपुर [24CN] । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने आज थाना चिलकाना क्षेत्र की पठेड़ चौकी के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने आज थाना चिलकाना क्षेत्र की पठेड़ चौकी के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस दौरान एसएसपी डा. चन्नपा ने थाना चिलकाना पुलिस के अपराध रजिस्टर, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई तथा विवेचना से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीओ सदर अजेंद्र सिंह, थाना चिलकाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा, एसएसआई राजेंद्र प्रसाद, पठेड़ चौकी प्रभारी मनोज कुमार, एसआई सुरेश कुमार, राहुल कुमार, श्रवण कुमार, अशोक कुमार, हरीश पंवार, इकराम भारती आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।