जीएसटी की खामियों के विरोध में सौंपा ज्ञापन

जीएसटी की खामियों के विरोध में सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी से मिलने जाते व्यापारी प्रतिनिधि।

सहारनपुर [24CN] । व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश से जुड़े व्यापारियों ने जीएसटी में सरलीकरण की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर व्यापारियों की कर सम्बंधी समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम नारंग ने कहा कि जुलाई 2017 में जीएसटी को लागू किया गया था। देश में व्यापारियों ने नई कर प्रणाली का स्वागत किया था और अपेक्षा की थी कि नई कर प्रणाली सरल होगी।

कर चोरी पर अंकुश लगेगा एवं बिना किसी रूकावट के इनपुट टैक्स क्रेडिट मिलेगा, परंतु दुर्भाग्य से छोटे व्यापारियों के लिए वर्तमान जीएसटी प्रणाली एक बहुत बड़ी परेशानी बन चुकी है। कर अनुपालन इतना जटिल हो चुका है कि व्यापारी जीएसटी का पालन करने में मानसिक रूप से परेशान हो चुका है। तीन वर्ष पूर्व केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू करते समय आश्वासन दिया था कि देश में एक टैक्स-एक देश होगा और व्यापारी समाज को किसी फार्म के चक्कर में नहीं पडऩा पड़ेगा। लेकिन तीन वर्ष के अंदर जीएसटी विकृत रूप ले चुका है। इसलिए जीएसटी में नया कानून बनना चाहिए क्योंकि इसमें एक हजार से अधिक संशोधन हो चुके है।

उनका कहना था कि व्यापारी समाज जीएसटी का पालन करने में आर्थिक रूप से बीमार हो चुका है। समय रहते यदि जीएसटी में बदलाव नहीं किया गया तो देश का व्यापारी आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान विनीत कर्णवाल, राजीव फुटेला, अनिल धारिया, वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, श्रीकृष्ण गुप्ता, मुकेश सेठी, नवाब गुर्जर, भारत कर्णवाल, निखिल मित्तल, दीपक जैन, संजय तिवारी, सुभाष धमीजा, सुभाष सचेदवा, हरि कालड़ा, मनु शर्मा, पं. अशोक कालिया, राम बजाज, पंकज कालड़ा, कपिल बजाज, विनोद अनेजा, विनय जिंदल, स. बलबीर सिंह छाबड़ा, स. जोगेंद्र ठकराल, ओमप्रकाश कंसल, संदीप ठकराल, सुनील ठकराल, प्रीतम कपूर, आदिल खान, जुनैद खान आदि व्यापारी शामिल रहे।.

यह भी पढे >>विधान परिषद में CM योगी आदित्यनाथ बोले- हजार करोड़ की लागत से होगा (24city.news)