नगरपालिका सीमा विस्तार नियम के विरूद्ध मंजूर नहीं  माविया अली

  •  नगर पालिका सीमा विस्तार विवाद एक बार फिर गर्माने लगा है। भाजपा के नामित सभासदों द्वारा सीमा विस्तार का मुद्दा उठाए जाने पर पूर्व विधायक माविया अली ने इसका जोरदार विरोध करते हुऐ सीमा विस्तार प्रस्ताव को नियम के विरुद्ध करार देते हुए कहा कि यदि जबरन विस्तार करने की कोशिश की गई तो इसके खिलाफ जनहित में आंदोलन किया जाएगा।

देवबंद: एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि सत्ता पक्ष को खुश करने के लिए नियम के विरुद्ध नगर पालिका के सीमा विस्तार की तैयारियां हो रही है। सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा नगरपालिका प्रशासन पर नगर की सीमा बढ़ाए जाने को बोर्ड से प्रस्तावित कराए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष २०११ की जनगणना के मुताबिक देवबंद नगर पालिका की आबादी मात्र ९७ हजार है। जबकि नियमानुसार द्वितीय श्रेणी की नगरपालिका की सीमा विस्तार के लिए एक लाख पचास हजार से दो लाख के बीच आबादी होना आवश्यक है। जबकि दूसरा नियम यह भी है वहां निवास करने वालो में ७५ प्रतिशत जनसंख्या गैर कृषि व्यवसाए पर आधारित हो। माविया अली ने ज्ञापन में बताया कि जिन क्षेत्रों को सीमा विस्तार में लेने की मांग की जा रही है वहां ८० से ९० प्रतिशत लोगों की आबादी कृषि क्षेत्र के व्यवसाए में हैं। ऐसी स्थिति में सीमा विस्तार करना सत्ता पक्ष को खुश करने के लिए होगा। उन्होंने डीएम से नियम विरुद्ध सीमा विस्तार के प्रस्ताव को रोकने की मांग की। साथ ही शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि यदि सत्ता पक्ष के दबाव में यदि सीमा विस्तार नियम के विरुद्ध किया जाता है तो जनहित में इसका विरोध धरना प्रदर्शन कर किया जाएगा।


विडियों समाचार