कश्मीरियों की जांच कराए जाने को एसएसपी को दिया ज्ञापन
- पकड़े गये आतंकी डा आदिल के स्थानीय सहयोग व मददगारों पर हो कार्यवाही
सहारनपुर: बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी, पूर्व प्रांत बलोपासना प्रमुख कपिल मोहड़ा, पूर्व महानगर संयोजक सागर शर्मा ने एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को सौंपा।
उन्होंने मुस्लिम कश्मीरियों की गहनता से परीक्षण कराया जाये तथा सहारनपुर से पकड़े गए जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर आदिल की गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद से पकड़े गये भारी मात्रा में विस्फोटक, लखनऊ से मुस्लिम महिला डॉक्टर से बरामद एके-47 राइफल व दिल्ली में हुए बम विस्फोट के सम्बन्ध में चार सूत्रीय ज्ञापन एसएसपी को सौंपा।
उन्होंने मांग की कि सहारनपुर से पकड़े गए आतंकी डॉक्टर आदिल अहमद के स्थानीय सहयोगी व मददगारों पर कार्यवाही हो, सहारनपुर में सभी जम्मू-कश्मीर के मुसलमानों की गहनता से जांच हो, जनपद के देववृंद में मेडिकल कॉलेज, मदरसों व अन्य जगहों पर कार्यरत सभी चिकित्सक, छात्रों व मौलवियों का गहनता से रिकॉर्ड सत्यापन कराया जाए व यह जांच सुनिश्चित करें कि कोई भी देश विरोधी कृत्य में शामिल न हो और उनके निवास एवं पहचान संबंधी अभिलेख वैध हो।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि उक्त प्रकरण अति संवेदनशील तथा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसीलिए जांच/सुरक्षा एजेंसियों को गहनता से परीक्षण कराया जाना आवश्यक है। जिस पर एसएसपी ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
