प्रिंस के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

नकुड़: मंगलवार को निकटवर्ती ग्राम डाल्लेवाला में युवक प्रिंस की अज्ञात द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बुधवार को निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में कश्यप समाज के 50 से ज्यादा महिला पुरुष कोतवाली पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर किया। प्रदेश अध्यक्ष अमित मुमर ने कहा कि यदि पुलिस द्वारा घटना के खुलासे में कोई कोताही बरती गई तो संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर आकर आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से प्रशासन की होगी।
इससे पूर्व समाज की महिलाएं व पुरुषों ने प्रदर्शन किया और प्रिंस के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। मृतक की माँ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियो को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। इस दौरान समाज के लोगो ने प्रशासन से गरीब परिवार को 50 लाख रु की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग भी की।