सहकारी समितियों के सदस्यता महाअभियान-2025 का शुभारम्भ

- सहारनपुर में जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ करते अतिथिगण एवं कार्यक्रम को सम्बोधित सहकारी बैंक के अध्यक्ष चौधरी. राजपाल सिंह।
सहारनपुर। जनपद में सहकारी समितियों द्वारा सदस्यता महाअभियान-2025 का शुभारम्भ किया गया है। इस अभियान से सभी किसानों को जोडऩे का संकल्प लिया गया। आज गांधी पार्क स्थित जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के राज्य मंत्री जसवंत सैनी व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चैधरी राजपाल सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रदेश के राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि सहकारिता एक बहुत बड़ा उपक्रम है जो सभी को जोडऩे का काम करता है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसानों व मजदूरों को सशक्त बनाने का काम किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक किसान को सहकारिता से जोड़ा जाए।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चौधरी राज्यपाल सिंह ने बताया कि यह सदस्यता महाअभियान 12 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत अधिक से अधिक कृषकों, मजदूरों और श्रमिकों को सहकारिता आंदोलन से जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है।
जिला सहकारी बैंक सहारनपुर के अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने बताया कि सहकारी समितियां ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास की मजबूत कड़ी हैं। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सहारनपुर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत कृषक, मजदूर और श्रमिक आवश्यक दस्तावेजों के साथ समिति कार्यालय में आवेदन कर सदस्य बन सकते हैं। जिला सहकारी बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि सहकारिता आंदोलन तभी सफल होगा जब समाज के अधिक से अधिक लोग इससे जुडक़र सामूहिक भागीदारी निभाएंगे।
चैधरी राजपाल सिंह ने जनपद के सभी किसानों, मजदूरों, श्रमिकों एवं मातृशक्ति से अपील की कि वे इस अभियान का लाभ उठाते हुए समितियों के सदस्य बनें और सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर नगर विधायक राजीव गुंबर, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, व्यापारी नेता शैलेंद्र भूषण गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मनवीर सिंह पुंडीर समेत आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
