पीएम स्वनिधि के तहत किया गया मेगा कैंपों का आयोजन

पीएम स्वनिधि के तहत किया गया मेगा कैंपों का आयोजन
  • सहारनपुर में हसनपुर कदीम में शकील प्रधान के घेर में पीएम स्वनिधि ऋण योजना के तहत लगाये गए ऋण मेगा कैंप का निरीक्षण करते नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह।

सहारनपुर [24CN]। पीएम स्वनिधि ऋण योजना के तहत पटरी दुकानदारों ( स्ट्रीट वेंडरों ) को ऋण उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम द्वारा डूडा व लीड बैंक के सहयोग से आज हसनपुर कदीम, मोरगंज, बेहट बस स्टैंड व नगर निगम में मेगा कैंपों का आयोजन किया गया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने हसनपुर कदीम मेगा कैंप का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मैगा कैंपों में आज करीब 550 नये स्ट्रीट वेंडरों का रजिस्टेऊशन किया गया। अब तक कुल 14485 स्ट्रीट वेंडरों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें बैंक से दस हजार का ऋण उपलब्ध कराने के अभियान को गति देने के लिए दो दिवसीय मेगा कैंपों का आयोजन किया जाना था। इसी के तहत आज दूसरे दिन नगर निगम द्वारा डूडा व लीड बैंक के सहयोग से हसनपुर कदीम, मोरगंज, बेहट बस स्टैंड व नगर निगम में मेगा कैंपों का आयोजन किया गया। जिनमें 550 नये स्ट्रीट वेंडरों का रजिस्ट्रेशन किया गया। 205 वेंडरों को बैंकों से दस दस हजार तथा 45 वेंडरों को 20-20 हजार रुपये का ऋण वितरित कराया गया। गत दिवस मनोहरपुर तथा बेहट रोड पर भी मेगा कैंपों का आयोजन किया गया था। आज 55 वेंडरों को क्यूआर कोड भी उपलब्ध कराये गए।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने पीएम स्वनिधि योजना के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक महानगर में 14885 स्ट्रीट वेंडरों का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। जिनमें से करीब 13 हजार स्ट्रीट वेंडरों द्वारा पीएम स्वनिधि ऋण योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किया गया है। इनमें से लगभग 12100 का ऋण स्वीकृत हो चुका है और लगभग 12000 वेंडरों को ऋण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जो वेंडर दस हजार का ऋण समय से वापिस कर चुके है अब उन्हें 20 हजार का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा हैं। नगरायुक्त ने उन सभी वेंडरों से अपील की है जो अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये है, वे अपना रजिस्ट्रेशन करा लें और ऋण के लिए आवेदन कर दें, अन्यथा बाद में न तो रजिस्ट्रेशन होगा और न हीं ऋण मिल पायेगा,यह उक्त योजना के तहत अंतिम अवसर है।