नियमित टीकाकरण एवं टीडी प्रोगाम के लिए धर्मगुरुओं एवं मदरसा और स्कूल संचालकों एवं अध्यापकों के साथ की बैठक

- स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ ने बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को बनाकर रखने के लिए आयोजित की बैठक, किया गया संवेदीकरण
सीडीओ ने टीडी व एनडीडी प्रोगाम एवं नियमित टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करने एवं सहयोग देने की अपील की
सहारनपुर । जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित महाजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार की उपस्थिति में जनपद के धर्मगुरुओं, मदरसा एवं स्कूल टीचर्स की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नियमित टीकाकरण, एवं टीडी व एनडीडी प्रोगाम के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपील की गई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी धर्मगुरुओं, मदरसा एवं स्कूल टीचर्स से टीडी व एनडीडी प्रोगाम एवं नियमित टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी एवं सहयोग करने की अपील की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार द्वारा सवालों केे जवाब दिए गए और बढ़ चढ़कर टीडी टीकाकरण एवं एनडीडी कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए धर्मगुरुओं, मदरसा एवं स्कूल टीचर्स से अपील की गई। उन्होने बताया कि टीकाकरण बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाव करने का आसान तरीका है। उन्होने बताया कि 1 से 31 अगस्त 2025 तक टीडी टीकाकरण अभियान एवं 11 अगस्त से राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस किया जाएगा जिसमें कक्षा 5 एवं कक्षा 10 तक के बच्चों को जिन्हे टीडी का टीका नहीं लगा हैं उन्हें टीडी का टीका लगाया जायेगा। उनके द्वारा सभी धर्मगुरुओं, मदरसा एवं स्कूल टीचर्स से बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सेदारी करने और आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए धर्मगुरुओं, मदरसा एवं स्कूल टीचर्स से अपील की गई।
यूनिसेफ़ के जिला समन्वयक अमित शर्मा द्वारा बताया गया कि यदि समय से बच्चे का टीकाकरण कर दिया जाए तो 12 जानलेवा बीमारियों से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित किया जा सकता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मुकेश कुमार द्वारा नियमित टीकाकरण के बारे में अहम जानकारी प्रदान की गई एवं वैक्सीन की गुणवत्ता के विषय में बताया गया।
इस अवसर पर एसीएमआरसीएच डॉक्टर कपिल देव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम, मदरसा दारुल उलूम से डॉक्टर मतलब हसन, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मलिक एवं मदरसा टीचर्स उपस्थिति रहे।