मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों, कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की बैठक

सहारनपुर। मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा, कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों, चकबन्दी कार्यों एवं वादों की प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
श्री अटल कुमार राय ने निर्देश दिए कि सभी विभाग सीएम डैशबोर्ड में सर्वाेच्च रैकिंग के लिए प्रयास करें। उन्होने कहा कि सभी विभाग विकास कार्यों में प्राप्त रैकिंग को उच्चतम श्रेणी में लाएं। ए रैंक वाले अपनी रैकिंग यथावत बनाए रखने हेतु कोशिश करें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें एवं शासन के निर्देशों एवं उच्च प्राथमिकता वालें बिन्दुओं पर गंभीरता से कार्य करें। सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि ई ऑफिस का निरंतर संचालन हो। फॉर्मर आई डी बनाने के कार्य में तेजी लाएं एवं कम प्रगति वाले गांवों में कैंप लगाएं।
जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, पंचायती राज, पर्यटन विभाग, माध्यमिक शिक्षा, ग्रामीण स्टेडियम, सेतु निर्माण, नई सड़कों के निर्माण, स्किल्ड डवलपमेंट, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की रैंकिंग मण्डल में बेहतर की जाए। इस संबंध में निरंतर समीक्षा करने, कार्यों का फालोअप करने, रैकिंग गिराने वाले कारणों को देखने तथा सुधार करने के निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग के संबंध में उन्होने निर्देश दिए कि अवशेष धनराशि से क्रिएटिव एक्टिविटीज एवं वॉल पेंटिंग करवाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। पर्यटन विभाग को समयबद्धता के साथ कार्यों को पूर्ण करने के लिए कहा। प्राइमरी एवं माध्यमिक शिक्षा के तहत उन्होने निर्देश दिए कि बीएसए कार्यालय में सबसे कम उपस्थिति वाले और सबसे अधिक उपस्थिति वाले 10-10 विद्यालयों की प्रधानाध्यापक के नाम सहित लिस्ट चस्पा की जाए। अधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को स्कूल स्तर पर सम्मानित किया जाए। अभिभावक अध्यापक बैठक में मिशन शक्ति के तहत माताओं को भी बुलाया जाए। रैंकिंग में सुधार लाने के हर संभव सकारात्मक प्रयास करने चाहिए।
युवा मंगल दल को निर्देश दिए कि मिशन शक्ति अभियान के तहत ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर महिलाओं के खेल कार्यक्रम एवं पीआरडी महिलाओं का विशेष प्रशिक्षण कराया जाए। पुलों के निर्माण की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। नई सड़कों के निर्माण की निरंतर समीक्षा कर तेजी से कार्य पूरा किया जाए। स्किल्ड डवलपमेंट में नामांकन का कार्य समय से पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पहले से ही पात्रों की सूची तैयार रखते हुए भव्य कार्यक्रम आयेजित किया जाए एवं उसमें जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए।
मिशन शक्ति अभियान से संबंधित सभी विभाग दिन प्रतिदिन की सूचनाएं समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अभियान से संबंधित जनपद स्तर पर भी वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाए। मिशन शक्ति अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मिशन शक्ति के कार्यों का अपने स्तर से भी वृहद प्रचार-प्रसार कराया जाए। महिला कल्याण विभाग, युवा कल्याण, शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सम्मान, स्वावलम्बन एवं सुरक्षा के दृष्टिगत नवाचार संबंधी कार्यों को कराना सुनिश्चित करें। इसके तहत महिलाओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत एनीमिया मुक्ति का कार्य भी करें। स्वयं सहायता समूह के मेले एवं गोष्ठियांे का आयोजन किया जाए तथा जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाए।
स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत पंचायत राज विभाग के अतिरिक्त क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत द्वारा कार्यों को गति दी जाए। जिला पंचायत द्वारा बनाए गए बड़े नालों की सफाई कराई जाए। गन्ना विभाग समय से कृषकों का गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराएं। सभी राजकीय भवन अच्छी स्थिति में रहे।
कर करेत्तर एवं राजस्व प्राप्ति की समीक्षा में उन्होने आबकारी विभाग में लक्ष्य की पूर्ति न होने पर तीनों जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों को चेतावनी जारी करने को कहा। परिवहन विभाग को चेतावनी जारी करते हुए लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली के निर्देश दिए। ऊर्जा के तहत विद्युत विभाग की वूसली बढाने तथा रैकिंग बेहतर करने के निर्देश दिए। जीएसटी विभाग यह भी सुनिश्चित करे कि जीएसटी की घटी दरों का फायदा आम जन को जरूर मिले। शामली में जीएसटी विभाग की आरसी वसूली हेतु अमीन, नायब तहसीलदार, तहसीलदार स्तर तक की समीक्षा कर आरसी वसूली सुनिश्चित कराई जाए। कम राजस्व वसूली वाले विभागों को लक्ष्य के अनुरूप रणनीति बनाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोर्ट केसों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए। आईजीआरएस पोर्टल पर प्रकरणों का समय से गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए।
चकबन्दी विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य विकास अधिकारी शामली श्री विनय तिवारी, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रमेश यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहारनपुर श्री सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मुजफ्फरनगर श्री गजेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शामली श्री सत्येन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री परमानंद झा, डीएफओ श्री शुभम सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्री दुष्यंत कुमार सिंह, उप निदेशक पंचायत श्री हरिकेश बहादुर, डीआईजी स्टाम्प श्री अखिलेश दुबे, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, चिकित्सा सहित संबंधित विभागों के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।