मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों, कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की बैठक

सहारनपुर। मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा, वृक्षारोपण की जियोटैगिंग की वर्तमान स्थिति, कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों, चकबन्दी कार्यों एवं वादों की प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
श्री अटल कुमार राय ने निर्देश दिए कि सभी विभाग सीएम डैशबोर्ड में सर्वाेच्च रैकिंग के लिए प्रयास करें। उन्होने कहा कि सी और डी कैटेगरी वाले विभाग कार्यशैली में सुधार लाए अन्यथा की स्थिति में कारवाई के लिए तैयार रहें। ए रैंक वाले अपनी रैकिंग यथावत बनाए रखने हेतु कोशिश करें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें एवं शासन के निर्देशों एवं उच्च प्राथमिकता वालें बिन्दुओं पर गंभीरता से कार्य करें। श्रम विभाग को निर्देश दिए कि योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता लाएं।
जनपद मुजफ्फरनगर में भवन निर्माण में ए से बी रैकिंग होने तथा फैमिली आईडी में मुजफ्फरनगर एवं शामली की रैकिंग पिछले माह की तुलना में खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैंकिंग क्रेडिट लिंकिंग में तीनों जनपदों में रैकिंग खराब होने पर मण्डलीय समीक्षा बैठक में एलडीएम को बुलाने के निर्देश दिए तथा बैंकर्स के साथ बैठक करने को कहा। जल जीवन मिशन में पाईपलाइन बिछाने हेतु काटी गयी सडकों का यथाशीघ्र रेस्टोरेशन करवाने के निर्देश दिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के अन्तर्गत आरआरसी सेन्टर बनाने के लिए यथाशीघ्र जमीन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। पर्यटन विभाग की समीक्षा के लिए अलग से बैठक की जाए। निपुण परीक्षा आंकलन में रैंकिंग में सुधार हेतु संबंधित अधिकारी को उच्च विभागीय अधिकारियों से वार्ता करने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन में छात्रों की उपस्थिति बढाने के संदर्भ में उन्होने कहा कि स्कूल न आने वाले बच्चों को चिन्हित किया जाए तथा उन कारणों की भी पहचान की जाए। मुख्य विकास अधिकारी भी गांव जाकर ऐसे स्कूलों को देखें।
मण्डलायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रोत्साहन हेतु डिस्ट्रिक्ट लेवल ग्रामीण ओलम्पिक करवाने के लिए कहा। इसकी संरचना में ग्रामीण खिलाडियों को क्रमशः चयन की प्रतियोगिता की जाए। यह चयन गांव, ब्लॉक, जनपद एवं मण्डल स्तर पर हों। युवा आउटडोर एक्टिविटी करते समय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। अधिकारी सभी से बेहतर व्यवहार एवं समन्वय रखें।
सेतुओं का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। निर्माण कार्यों में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। वृक्षारोपण अभियान में सभी मुख्य विकास अधिकारी संबंधित विभागों से उनकी कार्ययोजना लें कि लगाएं गए पौधों की सुरक्षा और उनमें पानी देने की क्या व्यवस्था की गई है तथा पौधों की जीविता बनाए रखने के लिए संबंधित को निर्देशित करें।
उन्होंने आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि आईजीआरएस पोर्टल पर कोई भी शिकायत डिफाल्टर न हो एवं सभी शिकायतकर्ताओं से वार्ता करें। कार्यालयों में ई-ऑफिस के संचालन में लापरवाही न हो। सभी अधिकारी ई-ऑफिस लॉगिन करें। किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर अपर आयुक्त प्रशासन के कार्यालय में सम्पर्क करें। सभी अधिकारी निरंतर पोर्टल देखें।
मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों का दौरा किया जाए तथा सभी संबंधित विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए एवं आमजन की समस्या को त्वरित निस्तारित किया जाए। उन्होने कहा कि उनके द्वारा भी मण्डल की समस्त तहसीलों के एक-एक ग्राम का दौरा किया जाएगा। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति वितरण के संबंध में बैठक करें तथा यथाशीघ्र कार्यवाही पूर्ण कर कार्य को करना सुनिश्चित करें।
कर करेत्तर एवं राजस्व प्राप्ति की समीक्षा में उन्होने परिवहन, आबकारी, स्टाम्प, ऊर्जा को लक्ष्य के अनुरूप रणनीति बनाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एक वर्ष से ज्यादा लंबित वादों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। सभी पीठासीन अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुलभ न्याय उपलब्ध कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर श्री कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, मुख्य विकास अधिकारी शामली श्री विनय तिवारी, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रमेश यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहारनपुर श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहारनपुर श्री सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मुजफ्फरनगर श्री गजेन्द्र कुमार, डीएफओ श्री शुभम सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्री दुष्यंत कुमार सिंह, उप निदेशक पंचायत श्री हरिकेश बहादुर, डीआईजी स्टाम्प श्री अखिलेश दुबे, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, चिकित्सा सहित संबंधित विभागों के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।