मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति एवं संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय बनाकर सामूहिक प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करें – मंडलायुक्त
सहारनपुर, दिनांक 05 मार्च, 2025 (सू0वि0)। मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति एवं संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आहूत की गई।
बैठक में मंडलायुक्त ने मंडल में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर चर्चा करते हुए कहा कि इसे हर हाल में न्यूनतम करना होगा। सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय बनाकर सामूहिक प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करें। उन्होंने कहा कि नो हेलमेट, नो फ्यूल को प्रभावी ढंग से लागू कराया जाए। कार्यालयों में नो हेलमेट नो एंट्री का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने वाहन चालकों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से भी समय-समय पर नेत्र परीक्षण करवाए जाने के लिए कहा। मंडल के सभी मार्गों पर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों के समय से उपचार पर बल देते हुए कहा कि ऐसे स्थलों पर एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए दुर्घटना के कारकों को खोजने एवं लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि जनपद स्तर एवं मण्डल स्तर पर नियमित रूप से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए।
श्री अटल कुमार राय ने कहा कि ओवर स्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, गलत साइड पर गाड़ी चलाना, जम्पिंग रेड लाइट एवं मोबाइल फोन का उपयोग सड़क दुर्घटना घटित होने के मुख्य कारक हैं। इसके लिए लोगों में जागरूकता सृजित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग अपने स्कूलों तथा कॉलेजों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों को आयोजित कर जागरूकता सृजित करें। सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच की जाए। ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। मंडल के सभी प्रमुख मार्गों पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित उच्च गुणवत्ता के साइनेज अवश्य लगाए जाएं। हिट एंड रन मामलों में मजिस्ट्रियल जांच अधिकतम 03 से 06 माह में पूर्ण होना सुनिश्चित करें। मौसम के अनुसार पुलिस पैट्रोलिंग को बढाया जाए ताकि दुर्घटना कम हो। अस्पतालों में आकस्मिक स्थिति में ब्लड बैंक, चिकित्सक तथा खतरनाक स्थितियों में ट्रामा सेंटर के लिए रैफर किया जाए।
पुलिस उप महा निरीक्षक श्री अजय कुमार साहनी ने निर्देश दिए कि सड़क किनारे कहीं पर भी अवैध अतिक्रमण न हो। ढाबों एवं सड़क के किनारे वाहन पार्किंग न हो। कृषक बंधुओं से संवाद कर ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगवाए जाएं। पुलिसकर्मी सड़क सुरक्षा को एक अभियान के तरीके से संचालित करें।
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में मोटरगाडी अधिनियम के अन्तर्गत परमिट संख्या 417 के हस्तान्तरण प्रार्थना पत्र पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली की डीसीआरबी रिपोर्ट प्राप्त कर प्रकरण को आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। परमिट संख्या 910 के हस्तान्तरण प्रार्थना पत्र पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर की जां आख्या के अनुसार आवेदक के विरूद्ध उन पर दर्ज मुकदमं में विवेचना की स्थिति प्राप्त कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। परमिट संख्या 452 के परमिट धारक की मृत्यु के उपरान्त उनके वारिसानों से प्राप्त परमिट हस्तान्तरण प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए परमिट हस्तान्तरण की स्वीकृति दी गयी है। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 10 वाहनों के द्वारा अधिक भार ले जाने के अभियोग पर 02 चालानों से अधिक बार पुनरावृत्ति पाए जाने पर प्राधिकरण द्वारा विचार करते हुए पूर्व नीति के अनुरूप शमन एवं निलम्बन किये जोन का निर्णय लिया गया। जनपद शामली में ऑटो का नया केन्द्र कलेक्ट्रेट ग्राम सभा गोहरनी सृजित किया गया एवं ऑटो स्टैण्ड बनाये जाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये गये।
ट्रैफिक वार्डनों द्वारा यातायात के संबंध में किये गये नेक कार्यों की मण्डलायुक्त द्वारा प्रशंसा की गयी। उन्होने कहा कि सभी ट्रैफिक वार्डन समय-समय पर यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मुजफ्फरनगर श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शामली श्री प्रमानंद झा, उप परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र श्री हरिशंकर सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री देवमणि भारतीय, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री वी0के0सिंह सहित परिवहन, रोडवेज, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा एवं अन्य संबंधित विभागों के मंडलीय अधिकारीगण एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।