मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर गृह मंत्रालय में बैठक, गृह मंत्री शाह के साथ डीजीपी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर गृह मंत्रालय में बैठक, गृह मंत्री शाह के साथ डीजीपी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

New Delhi: केंद्र की मोदी सरकार तीसरी बार बहुमत में आने के बाद देश के कई राज्यों की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है. इनमें हिंसा और आतंकवाद से ग्रस्त राज्य शामिल हैं. कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग की. जिसमें घाटी की सुरक्षा की समीक्षा की गई. इसके बाद आज यानी सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर की सुरक्षा को लेकर बैठक की. जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय में हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री शाह के साथ मणिपुर के डीजीपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. हालांकि, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हुए

ये अधिकारी हुए बैठक में शामिल

बता दें कि राजधानी दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की. बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख तपन डेका, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख (नामित) लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, जीओसी थ्री कोर एचएस साही, मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी, मणिपुर के डीजीपी राजीव सिंह और असम राइफल्स के डीजी प्रदीप चंद्रन नायर शामिल हुए.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे