जनपद में निवेश को अधिकाधिक बढाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

निवेशकों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण के दिये निर्देश
सहारनपुर को समग्रता में बनाएं स्मार्ट, न रहे कोई कमी
जनपद उद्योग और रोजगार का बने हब – जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सांय 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में इन्वेस्टर्स समिट से संबंधित सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों के साथ जनपद में निवेश को अधिकाधिक करने एवं निवेशको की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये कि संबंधित निवेशकों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का निस्तारण तथा विभाग संबंधी सभी योजनाओं से अवगत कराते हुए अन्य निवेशकों को भी निर्धारित समय तक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि निवेशकों के लिए एक समिति तथा व्हाटसएप गु्रप बनाकर निरंतर उनकी समस्याओं तथा निवेश में रूचि रखने वालों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी बैठकें की जाएं। साथ ही साथ अन्य विभागों के शासनादेशों की जानकारी रखने वाले अधिकारियों का सेल बनाने के साथ ही इनका व्हाटसएप गु्रप भी बनाया जाए ताकि जनपद में निवेश के लिए निर्धारित लक्ष्य से दोगुना लक्ष्य प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि निवेशकों द्वारा किये गये एमओयू में नियम-कानूनों की स्पष्ट रूप से जानकारी निवेशक को रहे। किसी भी निवेशक को किसी भी विभाग से एनओसी लेने में अनावश्यक रूप से देरी न हो।
श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि सहारनपुर को स्मार्ट बनाने के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक उद्योगों एवं रोजगार उत्पादक ईकाईयों का संचालन हो। उक्त के संदर्भ में उन्होने यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि सरकारी विभागों को सौर ऊर्जा युक्त बनाया जाए जिससे विभाग ऊर्जा की खपत के साथ ही ऊर्जा का उत्पादन भी कर सके। साथ ही साथ हाईमास्ट एवं सोलर लाईट को लगाया जाना सुनिश्चित करें ताकि सहारनपुर की स्मार्टनेस समग्रता में समाहित हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।