मेरठ: विजिलेंस टीम ने बीएसए कार्यालय में सहायक लेखा अधिकारी को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

मेरठ: विजिलेंस टीम ने बीएसए कार्यालय में सहायक लेखा अधिकारी को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

मेरठ में बुधवार को विजिलेंस टीम ने डीआईओएस कार्यालय के सहायक लिपिक को रंगे हाथ रिश्वत लेते दबोच लिया। विजिलेंस टीम की ग्यारह सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के शाना थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी अजय प्रताप सिंह राजकीय कॉन्ट्रेक्टर है। एक स्कूल के निर्माण के भुगतान की फाइल को पास कराने के लिए उन्होंने डीआईओएस में संपर्क किया। डीआईओएस में सहायक वित्र लिपिक नीरज कुमार ने फाइल पास करने के लिए 70 हजार रुपये की रिश्वत आजय प्रताप से मांगी।

अजय प्रताप ने इसकी शिकायत विजिलेंस से कर दी। बुधवार को योजना बनाकर विजिलेंस की टीम ने नीरज को बीएसए ऑफिस में रंगे हाथ 70 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया। नौचंदी थाने में नीरज के खिलाफ विजिलेंस की टीम द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

नीरज बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक लेखा अधिकारी है। लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक ने नीरज को अपने कार्यालय में अतिरिक्त रूप से संबद्ध कराया हुआ है।

वह डीआईओएस के यहां छह माह पहले तक वित्त लेखा अधिकारी था। इसके बाद सर्व शिक्षा अभियान में तैनाती करा ली थी। इस दौरान डीआईओएस के यहां वित्त लेखा अधिकारी का पद खाली चल रहा था। नई तैनाती होने तक इसी बाबू को वित्त लेखा का भी एक्सट्रा चार्ज दे दिया गया था। यानी दोनों जगह के काम देख रहा था।


विडियों समाचार