साहिल-मुस्कान से मिले मेरठ सांसद अरुण गोविल, ‘श्रीराम’ ने भेंट की रामायण

साहिल-मुस्कान से मिले मेरठ सांसद अरुण गोविल, ‘श्रीराम’ ने भेंट की रामायण
मेरठ। पति सौरभ की प्रेमी संग मिलकर निर्ममता से हत्या करने वाली मुस्कान के सामने घुटन और पश्चाताप का घना अंधेरा है। लेकिन थोड़ा सा अंधेरा छंटकर उस वक्त मुस्कान की आंखों से आंसू बनकर टपक पड़ा जब उसके हाथ में पर्दे के श्रीराम और मेरठ-हापुड़ क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने रामायण थमाई। उसका प्रेमी साहिल भी सुबक पड़ा।सांसद अरुण गोविल ने सभी बंदियों को रामायण देकर पढ़कर सीखने और सुधरने का मंत्र दिया। कहा कि सब प्रण लें कि एक बार यहां से जाएं तो फिर आना न पड़े।

सांसद अरुण गोविल ने रविवार को घर-घर रामायण अभियान के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में कैदियों एवं बंदियों को 1500 रामायण वितरित की। सांसद की साहिल और मुस्कान से अलग कोई बात तो नहीं हुई लेकिन कारागार प्रशासन ने दोनों का परिचय पहले से बता रखा था।

भावुक हुए कई कैदी

सांसद ने कैदियों व बंदियों से कहा कि यह रामायण पढ़ेंगे तो उन्हें सत्य, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलने में मदद मिलेगी। अपने परिवार का ख्याल रखें। माता पिता की सेवा करें। सासंद को देखकर कई कैदियों ने उनके पैर छुए। कई कैदी इस दौरान भावुक हो गए।सांसद ने कैदियों से बताया कि यह एक विशेष दिन है। हिंदू नववर्ष एवं नव संवत्सर की शुरुआत हो रही है। इसलिए बंदी और कैदियो को भी नए हिंदू वर्ष पर अपना जीवन बदलना होगा। रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की सीख देने वाला ग्रंथ है। रामायण वितरण के दौरान जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा, जेलर केके दीक्षित, अवनीश कुमार, अमर सिंह, डिप्टी जेलर क्षमा शर्मा मौजूद रहे।

साहिल-मुस्कान की जेल अधिकारियों से गुहार, एक बार हमें मिलवा दो

सौरभ की बेरहमी से हत्या के आरोप में चौ. चरण सिंह जिला कारागार में बंद साहिल और मुस्कान की अजीब मांग से जेल अधिकारी भी परेशान हैं। पहले दोनों ने जेल में एक ही बैरक में साथ-साथ रहने की मांग की। जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर इससे इन्कार कर दिया।अब दोनों ने कहा है कि उन्हें एक-दूसरे से मिलवाया जाए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने जेल मैनुअल का हवाला देकर इससे भी इन्कार कर दिया। उधर, साहिल ने सब्जी उगाने व मुस्कान ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई।


विडियों समाचार