मेरठ: सांस लेने में थी दिक्कत, अस्पताल आते ही हुई मौत, लिया गया सैंपल

मेरठ में मेडिकल कॉलेज में मंगलवार शाम करीब 3.30 बजे 48 वर्षीय एक व्यक्ति को लाया गया। उसे सांस लेने में दिक्कत थी। तबीयत ज्यादा खराब थी, उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान ने बताया कि उसकी कोरोना की जांच कराई जा रही है, क्योंकि नियम अनुसार अब जिस व्यक्ति को भी सांस लेने में दिक्कत है और वह अस्पताल में भर्ती होता है तो उसकी कोरोना की जांच कराई जाती है। बाद में कोरोना मरीज की तरह ही उसकी बॉडी पैक करके शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। हालांकि उनके परिजनों को जब तक रिपोर्ट ना जाए तब तक के लिए क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। बुधवार को उसकी रिपोर्ट आ जाएगी। उसी के बाद पता चलेगा कि मरीज को कोरोना था या नहीं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे