गांव बचेगा-देश बचेगा अभियान के तहत की मेडिकल किट वितरित
- सहारनपुर में ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल किट वितरित करते एफबीडी ट्रस्ट के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर में एक ओर जहां जरूरतमंदों को आक्सीजन सिलेंडर, रक्तदान, प्लेटलेट्स व अन्य मेडिकल सामग्री उपलब्ध करवा रहा है। वहीं दूसरी ओर ट्रस्ट ने गांव बचेगा तो देश बचेगा अभियान का आगाज करके गरीब व जरूरतमंद लोगों को दवाई, मास्क, सेनेटाइजर व अन्य आवश्यक मेडिकल सामग्री भी उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज पांचाल ने बताया कि इस अभियान के तहत हल्के लक्षणों वाले मरीजों को सीधे तौर पर कोविड केयर किट, मास्क व सेनेटाइजर ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में जनपद के सात विकास खंडों नकुड़, रामपुर मनिहारान, नानौता, सरसावा, गंगोह, साढौली कदीम व मुजफ्फराबाद में टीम गठित करके काम शुरू कर दिया है। इन ब्लाकों में गरीब व जरूरतमंद लोगों को आवश्यक मेडिकल सामग्री के साथ-साथ कोरोना से लडऩे के लिए सकारात्मक सोच के साथ-साथ जागरूक भी किया जा रहा है। को-आर्डिनेटर अर्जुन शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट ने पहली लहर में 40 हजार लोगों तक भोजन पहुंचाया था। अब दूसरी लहर में भी आक्सीजन, दवाई, सेनेटाइजर, मास्क, आक्सीमीटर, फ्लोमीटर व आक्सीजन मास्क उपलब्ध कराए हैं। साथ ही अपने प्रमुख उद्देश्य रक्तदान को भी सुचारू रखा है। अभयराज हंगावली ने बताया कि ट्रस्ट की टीम आज गांव में आई थी जो जरूरतमंद थे उन्हें दवाई किट, मास्क व सेनेटाइजर का नि:शुल्क वितरण किया गया। गांव में लोगों को कोरोना के प्रति भी जागरूक किया गया।