बीराखेड़ी में मेडिकल कैम्प 216 मरीजों की जाँच कर बांटी निःशुल्क औषिधियां

बीराखेड़ी में मेडिकल कैम्प 216 मरीजों की जाँच कर बांटी निःशुल्क औषिधियां

गंगोह: शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह कें कॅुवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर गंगोह की ओर से गाँव बीराखेड़ी में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन बीराखेडी के चौ. राजपाल व चौ. राजकुमार द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।

Birakhedi Medical camp by shobity university

कैंप में लगभग 216 मरीजों की जाँच कर निःशुल्क औषिधियां वितरित की गयी। इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 तृप्ति आचार्य, डा0 रश्मि भास्कर, डा0 ललित मोहन शर्मा, स्टाफ नर्स सानिया, सतीश कुमार, नावेद, अमित एवं बी.ए.एम.एस. के छात्र हर्ष कौशिक, लोकेन्द्र विशाल, मोनिका, शिवानी व अन्य सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी।

कैम्प के आयोजन पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ॰ डी0 के0 कौशिक, प्रतिकुलपति डा0 रणजीत सिंह, कुलसचिव डा0 महीपाल सिंह, केयर टेकर सूफी जहीर अख्त्तर जी एवं कुवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर गंगोह के प्रधानाचार्य प्रो0 (डा0) सुधीर लक्ष्मण लाड़ जी व डा0 आरिफ नसीर (नोडल अधिकारी) ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया।

Jamia Tibbia