जूडो प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

जूडो प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
  • सहारनपुर में मिनी ओलम्पिक की जूडो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी।

सहारनपुर। मिनी ओलम्पिक गेम्स के अंतर्गत आयोजित जिला जूडो प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय गांधी पार्क स्थित डा. बी. आर. अम्बेडकर स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित जूडो प्रतियोगिता के अंडर-15 बालक वर्ग के 45 किग्रा भार वर्ग में देवांश जैन ने प्रथम, कार्तिक सैनी ने द्वितीय, उत्कर्षित कोहली, अर्पित तिवारी ने तृतीय, 40 किग्रा भार वर्ग में शिवांश ने पहला, आदित्य कौशिक ने दूसरा, अरिन गांधी व लविश धीमान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50 किग्रा भार वर्ग में पारस कश्यप ने पहला, अभय प्रताप सिंह ने दूसरा, आदित्यराज व आरूष पाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।

50 किग्रा भार वर्ग से अधिक में शौर्य त्यागी ने प्रथम, प्रणव प्रजापति ने द्वितीय, लक्ष्य बसंत व उमंग वालिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-25 बालक वर्ग के 55 किग्रा भार वर्ग में अश्विन पुंडीर ने पहला, वंश जैन ने दूसरा, रोहन गौतम व आर्यन पाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि 66 किग्रा भार वर्ग में आर्यन कुमार ने प्रथम, हिमांशु शर्मा ने द्वितीय, सन्नी कपिल व अंशुल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 बालिका वर्ग के 40 किग्रा भार वर्ग में तस्वी भटनागर ने पहला, ज्ञानवी आदिवाल ने दूसरा तथा मोनू व जहानवी सैनी ने तीसरा स्थान, 44 किग्रा भार वर्ग में छाया ने प्रथम, माही ने द्वितीय, श्रुति पाल व वर्षा सैनी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

अंडर-25 बालिका के 57 किग्रा भार वर्ग में शैली धीमान ने पहला, मुस्कान सैनी ने दूसरा, जहानवी राणा व ओजस्वी त्यागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 44 किग्रा भार वर्ग में मुस्कान सवई ने प्रथम, छवि गर्ग ने द्वितीय, ईशा सैनी व नंदिनी कपिल ने तृतीय तथा 48 किग्रा भार वर्ग में दक्षी गुप्ता ने पहला, ऋतिका ने दूसरा, श्रुति पाल व अवनि राणा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि 52 किग्रा भार वर्ग में करिश्मा ने प्रथम, प्रीति यादव ने द्वितीय, यवंतिका व विभा सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि सम्भागीय परिवहन अधिकारी देवकरण भारती ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला जूडो एसोसिएशन के पदाधिकारी व निर्णायक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।