कार्यशाला में बताए कोरोना से बचाव के उपाय
- सहारनपुर में महाराज सिंह कालेज में कार्यशाला को सम्बोधित करता वक्ता।
सहारनपुर [24CN] । महाराज सिंह कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार में कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के उपायों पर चर्चा की गई। महाराज सिंह कालेज के सेमिनार हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ प्राचार्य डा. ए. के डिमरी, प्रोग्राम ऑफिसर डा. दिनकर मलिक व डा. पूनम यादव ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित करके किया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डा. पूनम यादव ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी नागरिकों को सरकार की गाइड लाईन का पालन करना जरूरी है क्योंकि जब तक इस बीमारी की वैक्सीन सभी नागरिकों को नहीं मिल जाती, तब तक बचाव ही इसका सर्वोत्तम उपाय है। कार्यक्रम अधिकारी डा. दिनकर मलिक ने कहा कि इस कठिन समय में एनएसएस के माध्यम से समाज के गरीबों की सेवा करें ताकि लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया जा सके। इस दौरान मान्सी कंसल, अंशिका वाजवान, आशु वालिया, डा. संदीप कुमार, डा. कपिल वत्स, प्रवीण कादियान आदि मौजूद रहे।