महापौर की फटकार रू डेढ़ साल से अटका काम एक दिन में

महापौर की फटकार रू डेढ़ साल से अटका काम एक दिन में
सहारनपुर में  क्रेगी नाले पर ऊपर की गयी विद्युत केबिल।

बिजली विभाग की समन्वय बैठक में महापौर ने उठाये थे जनहित के अनेक मुद्दे
नगर विकास मंत्री ने कहा, बिजली विभाग को संवेदनशील बन कर सेवा करनी होगी

सहारनपुर। विद्युत विभाग की समन्वय बैठक में महापौर डॉ. अजय कुमार की फटकार के बाद डेढ़ साल से लटका काम सहारनपुर के बिजली विभाग ने एक दिन में ही पूरा कर दिया है। इसके साथ ही किशनपुरा में क्रेगी नाले पर निर्माणाधीन पुलिया के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

उधर महापौर द्वारा उठाये गए जनहित के मुद्दों को प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए. के शर्मा ने भी संज्ञान लेकर उन्हें आधार बनाते हुए पूरे प्रदेश के विद्युत अधिकारियों के पेंच कसे हैं। हाल ही में सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ हुयी विद्युत विभाग की समन्वय बैठक में विद्युत विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया था। महापौर डॉ. अजय कुमार ने क्रेगी नाले की निर्माणाधीन पुलिया (ढमोला पुल से जोगियान पुल जाने वाले मार्ग पर किशनपुरा के आखिरी छोर पर निर्माणाधीन ) का मामला उठाते हुए विद्युत विभाग को फटकार लगायी थी। क्रेगी नाले की पुलिया के नीचे बिजली के केबिल पानी से होकर जा रहे थे, जिन्हें ऊपर उठाने का काम बिजली विभाग ने डेढ़ साल से लटका रखा था। महापौर ने विद्युत विभाग केे अधिकारियों को नयी तकनीक से अवगत कराते हुए टेऊ लगाकर ऊपर उठाने का सुझाव दिया था।

महापौर ने इस मामले सहित जनहित के अनेक विषयों से प्रदेश के नगर विकास मंत्री को भी अवगत कराया था। नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों के पेंच कसे तो बिजली विभाग ने एक दिन में ही केबिल को ऊपर उठाकर महापौर को चित्र भेजकर अवगत कराया है कि उक्त कार्य कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त महापौर डॉ. अजय कुमार ने नालों व सडक़ों पर बिजली के आडेघ् तिरछे लगे खंभों को ठीक कराने का मुद्दा उठाते हुए इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया था कि जब जनप्रतिनिधि इन्हें हटाने को कहते हैं तो विद्युत विभाग उसका एस्टीमेट बनाकर निगम को भेज देते हैं। जबकि विभाग के पास हर साल इन सब कार्यो के लिए बड़ा बजट आता है। उन्होंने परशुराम चैक से ट्रांस्फार्मर हटाने, बिजली की कटौती तथा शहर में स्थान-स्थान पर लटके तारों और स्मार्ट मीटर की समस्याएं उठाते हुए इन सब समस्याओं से नगर विकास मंत्री ए के शर्मा को भी अवगत कराया था।

जिस पर नगर विकास मंत्री ने प्रदेश स्तर पर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर उनकी कार्यप्रणाली के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कोई बनिये की दुकान नहीं है, हम सेवा कर रहे हैं। बिजली विभाग को संवेदनशील बन कर सेवा करनी होगी। महापौर व नगर विकास मंत्री की नाराजगी के चलते अब सहारनपुर का बिजली विभाग सक्रिय हुआ है। उसी का नतीजा है कि जो काम डेढ़ साल से लटका था, वह बिना किसी एस्टीमेट के बिजली विभाग ने एक दिन में ही पूरा कर महापौर को अपनी कर्मठता का चित्र भेज दिया है।