महापौर के काफिले की कार पलटी, पार्षद समेत कई घायल

- सहारनपुर में नागल क्षेत्र में खेत में पलटी कार।
नागल। मेरठ में आयोजित बैठक में शामिल होने जा रहे सहारनपुर नगर निगम के महापौर डा. अजय कुमार सिंह के काफिले की एक गाड़ी का टायर फटने के कारण उसमें सवार महिला समेत चार व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें महानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर नगर निगम के महापौर डा. अजय कुमार सिंह आज मेरठ में होने वाली महापौर व पार्षदों की बैठक में शामिल होने के लिए कार द्वारा जा रहे थे। बताया जाता है कि उनके काफिले में शामिल पार्षद राकेश कल्याण, उनकी पत्नी सीमा कल्याण व भाई विकास कल्याण बैठे थे। जबकि चालक कार चला रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही महापौर का काफिला नागल क्षेत्र के सरसीना व खटौली के पास पहुंचा तभी पार्षद राकेश कल्याण की कार से अचानक बलास्ट की आवाज आई। कार अधिक गति में होने के कारण असंतुलित हो गई। चालक जब तक कुछ समझता रहा तब कार सड़क किनारे एक खेत में जाकर पलट गई।
कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते काफिले में चल रही कारें भी रूक गई तथा इन कारों में सवार लोगों ने क्षतिग्रस्त कार से पार्षद राकेश कल्याण, पत्नी सीमा कल्याण, भाई विकास कल्याण व चालक को बाहर निकाला तथा एम्बुलेंस को बुलाया। जानकारी मिलते ही महापौर भी वापस मौके पर पहुंचे तथा एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को तल्हेड़ी बुजुर्ग स्थित पीएचसी में पहुंचाया जहां से प्राथमिकत उपचार के बाद घायलों को सहारनपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में महापौर मेरठ के लिए रवाना हो गए।