महापौर ने किया वार्ड 26 व 31 में जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा

महापौर ने किया वार्ड 26 व 31 में जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा
सहारनपुर में वार्ड 26 और 31 का निरीक्षण करते महापौर डॉ. अजय कुमार।
  • जलनिकासी के लिए लगाये गए पम्प दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड 31 व वार्ड 26 में जल भराव से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में निगम द्वारा लगाये गए पम्प सुचारु कार्य कर रहे हैं या नहीं, यह जानने के लिए दौरा किया और अधिकारियों को सभी पम्प दुरुस्त रखने की हिदायत दी। उन्होंने वार्ड नंबर 26 में रजवाहे के निकट गेटवाल्व लगाकर पानी को कॉलोनी में घुसने से रोकने के प्रबंध करने के भी निर्देश दिए।

महापौर ने कालोनीवासियों से अपने घरों के बाहर नालियों पर किये गए अतिक्रमण को भी स्वयं हटाने की अपील की ताकि पानी का बहाव प्रभावित न हो। महापौर डॉ.अजय कुमार ने आज निगम अधिकारियों व पार्षदों के साथ वार्ड 26 व वार्ड 31 के जल भराव से प्रभावित होने वाले प्रकाश लोक व नंदपुरी आदि क्षेत्रों का भ्रमण और निरीक्षण किया। क्षेत्रीय पार्षदों व लोगों ने महापौर को जलभराव की समस्या से अवगत कराते हुए उसके स्थायी समाधान की मांग की। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर प्रभावी कार्ययोजना बनाएं ताकि इन क्षेत्रों को जल भराव से मुक्त किया जा सके। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि जहां-जहां भी जलभराव की समस्या है वहां पम्प लगाये गए हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक जलभराव की स्थिति में वे पास के सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लें। उन्होंने विषम परिस्थितियों में पार्षदों को भी लोगों की मदद करने का सुझाव दिया। महापौर ने अधिकारियों को वार्ड नंबर 26 में रजवाहे के निकट गेटवाल्व लगाकर पानी को कॉलोनी में घुसने से रोकने के प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। महापौर ने वार्ड नंबर दो मवींकला खुर्द में गौ अंतयेष्टि स्थल का भी निरीक्षण किया। उक्त स्थल पर वर्षाकाल में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने उसका विकल्प तलाशने के निर्देश दिए।

निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा ने महापौर को बताया कि गौवंश की अंत्येष्टि के लिए मशीन लगायी जानी है, जो गैस से संचालित होगी। लेकिन वह मशीन यहां नहीं लगायी जा सकती। महापौर ने उसके लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, अवर अभियंता अनूप यादव, जेडएसओ राजीव चौधरी, उपसभापति मुकेश गक्खड़, दल नेता संजय गर्ग, स्थानीय पार्षद वीरेंद्र उपाध्याय, पार्षद इसम सिंह व महानगर उपाध्यक्ष संदीप रावत आदि मौजूद रहे।

 


विडियों समाचार