निगम अधिकारी नियमानुसार कार्य करें: मेयर

निगम अधिकारी नियमानुसार कार्य करें: मेयर
  • सहारनपुर में नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते नगर विधायक राजीव गुम्बर।

सहारनपुर। नगर निगम बोर्ड की मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में 317 करोड़ 56 लाख रूपये का वर्ष 2021-22 का वार्षिक पुनरीक्षित बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्य समिति द्वारा यह बजट नवम्बर 2021 में पहले ही पारित किया जा चुका था, लेकिन आचार संहिता के कारण नगर निगम बोर्ड की बैठक न होने के कारण इसे आज सर्वसम्मति से पारित किया गया। बोर्ड बैठक में सदस्य के रूप में पहली बार शामिल हुए नवनिर्वाचित नगर विधायक राजीव गुम्बर का मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह व पार्षदों द्वारा माल्यार्पण कर अभिनन्दन भी किया गया।

जनमंच सभागार में हुई नगर निगम बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर संजीव वालिया ने अधिकारियों को निगम के सभी कार्य नियमानुसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड काल में नगर निगम द्वारा किये गये कार्यों के लिए सहारनपुर को कोरोना इनोवेशन अवार्ड मिलने पर सभी पार्षदों, अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों को बधाई दी। इसके अतिरिक्त गत चार वर्षों के सभी ठेकों की वसूली, जमानत राशि, ठेकेदारों की ओर बकाया आदि का विवरण देने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये। उन्होंने पशु मण्डी, कुत्तों के आतंक, पांवधोई की सफाई व्यवस्था पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही काशीराम कॉलोनी में जल भराव की समस्या का निस्तारण करने, महानगर में लगी महापुरूषों की प्रतिमाओं की हर सप्ताह सफाई करने, नगर निगम में अम्बेडकर की प्रतिमा और अम्बाला रोड़ पर गुरू गोविन्द सिंह के शहीद हुए चार साहिबजादों की प्रतिमा लगाने के लिए प्रक्रिया में तेजी लाने, पशु डेरियों को शहर से बाहर निकालने तथा शहर के प्रमुख मार्गों और बाजारों से अतिक्रमण हटवाने के लिए व्यापार मण्डलों के साथ बैठक कर व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।

इससे पूर्व पार्षद आशुतोष सहगल, मंसूर बदर, सहित अनेक पार्षदों ने बजट चर्चा में हिस्सा लेते हुए नगर निगम की आय बढ़ाने पर जोर दिया। पार्षद आशुतोष व मंसूर बदर ने एक ही दिन तीन बैठकें बुलाने पर औचित्य का प्रश्न उठाया। जिसपर सदन प्रभारी दिनेश यादव ने कहा कि यह महापौर का विशेष अधिकार है कि वह एक दिन में एक या तीन बैठक बुला सकते हैं। पार्षदों द्वारा विभिन्न ठेकों का उल्लेख करते हुए ठेकेदारों से पूरी राशि न वसूलने का मुददा उठाने पर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि निगम द्वारा ठेकेदारों से पूरी रिकवरी की जाये और ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टिड कर उनके विरूद्ध आर0सी0 भी जारी की जानी चाहिए। विधायक गुम्बर ने चौक फव्वारा सहित अनेक प्रमुख बाजारों में जहां अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा है, वहां अतिक्रमण हटवाने पर बल दिया।

पार्षदों द्वारा सीवर कम्पनी के सम्बन्ध में उठाये गये मुद्दे पर महाप्रबन्धक जलकल ने बताया कि सीवर कम्पनी के खिलाफ रिकवरी जारी की गयी है। पार्षद शाहिद कुरैशी, शहजाद, अनिल पप्पू, चन्द्रजीत सिंह निक्कू, नन्द किशोर, अभिषेक अरोड़ा, प्रदीप उपाध्याय, पार्षद संजय गर्ग, पिंकी गुप्ता, गीता चौहान, नेपाल सिंह, भूरा सिंह प्रजापति, यशपाल सिंह, पुनीत चौहान, मुकेश गक्खड़, मान सिंह जैन, व अंकुर अग्रवाल आदि ने भी अपने-अपने वार्डों से सम्बन्धित समस्यायें रखते हुए उनके समाधान की मांग की। अंकुर अग्रवाल ने जनमंच का नाम समाजसेवी सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी के नाम पर पूर्व में पारित प्रस्ताव को क्रियान्वित करने की मांग की। पार्षद आशुतोष सहगल ने बनवासी कल्याण आश्रम के छात्रावास हेतु भूमि आवंटन का प्रस्ताव रखा। जिसे शासन की आपत्तियों को दूर करते हुए पुर्नसंशोधित कर सर्वसम्मति से पारित किया गया।