महापौर व नगरायुक्त ने किया गोगा महाड़ी का निरीक्षण

महापौर व नगरायुक्त ने किया गोगा महाड़ी का निरीक्षण
  • सहारनपुर में गोगा महाड़ी का निरीक्षण करते महापौर डॉ.अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि।

सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहारनपुर दौरे के दौरान जाहरवीर गोगाजी की महाड़ी पर जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए नगर निगम अपनी तैयारियों को युद्ध स्तर पर अंतिम रुप दे रहा है। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज निगम व स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ गोगा महाड़ी स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी द्वारा महाड़ी स्थल के निकट बनाया गया स्वच्छ कुण्ड गोगा महाड़ी मुख्यमंत्री के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त ने महाड़ी स्थल तथा उसके निकट नवनिर्मित स्वच्छ कुण्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यद्वार को अपग्रेड कराने तथा वहां सभी सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य तेजी से कराने तथा दीवार की मरम्मत कर उस पर पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। मुख्य सड़क पर रैम्प और हैज लगाने का कार्य करने के अलावा मुख्य मंदिर पर पेंटिंग कराने को कहा।

महापौर व नगरायुक्त ने शौचालयों की मरम्मत, पेड़ों के चारों ओर आयताकार संरक्षण के अतिरिक्त महाड़ी स्थल की मुख्य सड़क पर आरसीसी की नाली तथा कवर सहित अन्य नालियों की मरम्मत का कार्य कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन को शिफ्ट करने के लिए विद्युत विभाग से समन्वय बनाने के निर्देश भी दिए गए। जलकल विभाग को श्रद्धालुओं के लिए दो वाटर कूलर, एक स्वच्छ कुण्ड के पास और एक गोगा महाड़ी परिसर में लगाने तथा खराब पम्प उखाड़कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए वहां बिछाई गयी पाइप लाइन से कनेक्ट कर प्याऊ लगाने के निर्देश दिए।

मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह ने महापौर व नगरायुक्त को बताया कि अनउपयोगी होने के कारण पुराने कुएं को कवर करा दिया गया है। नगरायुक्त ने श्रांत-विश्रांत श्रद्धालुओं के लिए बैंच लगवाने तथा सरोवर निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन को जाहरवीर गोगा जी महाड़ी पर लगने वाले मेले के महत्व सहित गोगाजी महाराज का संक्षिप्त इतिहास भी लिखवाने के निर्देश दिए ताकि आने वाले श्रद्धालु उनके सत्कर्मो को जाने-समझे और उससे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को राष्ट्र की सेवा और जनकल्याण के कार्यो में लगा सके। इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी अधिकारियों को आवश्यक स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाने, सरोवर स्थल की पूरी तरह साफ-सफाई तथा घास-फंूस कटिंग कराने, फर्श की मरम्मत कराने, सरोवर की सफाई तथा जल परिवर्तन कराने, प्रतिमाओं का रखरखाव ठीक से कराने, स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने तथा शौचालय ब्लॉक की सफाई, सरोवर परिसर में पौधों का रखरखाव आदि ठीक करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, अधिशासी अभियंता वी बी सिंह व आलोक श्रीवास्तव, महाप्रबंधक दिनेश सिंघल, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल, कार्यदायी संस्था के परियोजना के प्रबंधक सहित अनेक अधिकारी तथा पार्षद दिग्विजय चैहान, वीरेंद्र उपाध्याय व पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।