मेयर व विधायक ने तीन सड़कों का उद्घाटन व सात पार्को का किया शिलान्यास

मेयर व विधायक ने तीन सड़कों का उद्घाटन व सात पार्को का किया शिलान्यास
  • सहारनपुर में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में नवनिर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण करते मेयर संजीव वालिया, विधायक देवेंद्र निम व नगरायुक्त ज्ञानेद्र सिंह।

सहारनपुर [24CN]। दिल्ली रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी व पैरामाउंट में करीब 79 लाख की लागत से निर्मित तीन सी सी सड़कों तथा एक पार्क की चारदीवारी, गेट व रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कार्य का ब्रहस्पतिवार को मेयर संजीव वालिया,विधायक देवेन्द्र निम व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने लोकार्पण किया। इसके अलावा पैरामाउण्ट कॉलोनी में सात पार्कों की चारदीवारी, वाटर हार्वेस्टिंग व गेट के निर्माण कार्यो का भी शिलान्यास किया गया। नगर निगम द्वारा विकास कार्यो की श्रंखला में ब्रहस्पतिवार को दिल्ली रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में अमित चौहान के मकान से पार्क तक सीसी रोड तथा इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन में पार्क रेन वाटर हार्वेस्ंिटग, चारदीवारी आदि निर्माण कार्यों का मेयर संजीव वालिया, रामपुर मनिहारान विधायक देवेन्द्र निम व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने लोकार्पण किया।

नगरायुक्त ने कॉलोनी के एक अन्य पार्क के सौंदर्यीकरण कराने के आदेश भी अधिकारियों को दिए, जबकि मेयर संजीव वालिया ने कॉलोनी की लेन नंबर चार की सड़क व नाली बनवाने का आश्वासन कॉलोनीवासियों को दिया। पैरामाउण्ट कॉलोनी में रमेश पंवार के मकान से टी प्वाइंट की ओर सीसी रोड तथा देवप्रोपर्टी के सामने से जे-21, व जे-6 तक रणदीप पुंडीर के सामने जे-6 से मुख्य सड़क तक हॉट मिक्स प्लांट सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण भी गया किया।

अधिशासी निर्माण आलोक श्रीवास्तव ने बतया कि इंद्रप्रस्थ व पैरामाउण्ट के इन चारों निर्माण कार्यो पर 78 लाख 71 हजार 824 रुपये व्यय आया है। इसके अलावा पैरामाउण्ट कॉलोनी में ही ओ ब्लाक के पास जी-20 पार्क, बी ब्लाक के सामने जी-9 पार्क, सी ब्लाक के सामने जी-8 पार्क, ए ब्लॉक के सामने जी-6 पार्क, एच ब्लॉक के सामने जी-13 पार्क, डी ब्लॉक के सामने जी-11 पार्क तथा क्लब के पीछे जी-10 पार्क की चारदीवारी, गेट व वाटर रेनहार्वेस्टिंग के निमार्ण कार्यो का शिलान्यास भी मेयर संजीव वालिया, विधायक देवेन्द्र निम व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मेयर संजीव वालिया ने कहा कि नगर निगम लगातार शहर को स्मार्ट बनाने के अपने संकल्प की ओर बढ़ रहा है। विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि उनके रामपुर विधान सभा क्षेत्र की दो कॉलोनियां इंद्रप्रस्थ और पैरामाउण्ट स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को पूरा करती हैं। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कालोनीवासियों से कहा कि उनका उद्देश्य पैरामाउण्ट को एक ऐसी मॉडल कॉलोनी बनाना है जो पूरे प्रदेश में जानी जाए। उन्होंने कालोनी अध्यक्ष अमित शर्मा को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया कि पैरामाउण्ट से शतप्रतिशत डोर टू डोर गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग दिया जा रहा है। कालोनी के अध्यक्ष अमित शर्मा, मयंक पाण्डेय व गुलशन नागपाल ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में कालोनी के महासचिव रणधीरसिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश चौहान, रामजी सुनेजा, गोकरणदत्त शर्मा, राजीव सैनी, शिवाली शर्मा, स.मनजीत सिंह, सुनील सूरी, मुरली, विपुल पंवार, पार्षद मोहर सिंह व जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र आदि मौजूद रहे। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रामपुर मनिहारान भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर, विनोद पंवार, पार्षद प्रतिनिधि शकील प्रधान,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वी पी सिंह, कॉलोनी प्रधान संदीप चौहान सचिन गोयल के अलावा अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव मौजूद रहे।