यूक्रेन से लौटे छात्रों का मेयर व पूर्व विधायक ने किया अभिनंदन

यूक्रेन से लौटे छात्रों का मेयर व पूर्व विधायक ने किया अभिनंदन
  • सहारनपुर में यूक्रेन से आये छात्रों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं देते मेयर संजीव वालिया व पूर्व विधायक राजीव गुंबर।

सहारनपुर [24CN]। यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे चार छात्रों के यूक्रेन से सकुशल लौटने पर मेयर संजीव वालिया व पूर्व विधायक राजीव गुंबर ने उन छात्रों के घरों पर जाकर उनका हाल चाल जाना और उनके सकुशल लौटने पर उनका अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

यूक्रेन-रुस युघ्द्ध के कारण मेडिकल की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर अपने घर लौटे सहारनपुर के चार छात्र-छात्राओं, जिला अस्पताल परिसर निवासी केशवचंद्रा व निहारिका, भगत ंिसंह कॉलोनी निवासी सन्नी सिंह व जनकपुरी निवासी वैभव गांधी के घर पहुंचकर मेयर संजीव वालिया व पूर्व विधायक राजीव गुंबर ने हाल चाल पूछा। मेयर व पूर्व विधायक ने उनके सकुशल घर लौटने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अनका पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मेयर संजीव वालिया ने कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर पहले दिन से चिंतित रही है। उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार के प्रयासों का ही परिणाम रहा कि इतने कम समय में अधिकांश भारतीयों की सकुशल वापसी हो सकी है। राजीव गुंबर ने कहा कि दुनिया में कहीं भी कोई संकट आया हो भारत सरकार अपने नागरिकों के हितों और उनकी वतन वापसी के लिए पहल करती रही है।

यूक्रेन से घर लौटे छात्र वैभव गांधी ने आपबीती बताते हुए कहा कि हम सभी छात्र यूक्रेन की राजधानी कीव से भारत का राष्ट्रीय ध्वज लेकर पोलैंड के बॉर्डर की ओर बढेघ् रास्ते में हमें रुस और यूक्रेन के सैनिकों ने हमारे हाथ में भारतीय ध्वज देखकर हमें रोका नहीं और आगे बढ़ाया। बॉर्डर पर पहुंचते ही हमारा स्वागत केंद्रीय मंत्री वीकेसिंह ने किया। सभी छात्र-छात्राओं के पोलैंड के सर्वश्रेष्ठ होटल में रखा गया। केंद्रीय मंत्री ने उनके साथ बैठकर खाना खाया और उनका दुख दर्द साझा करते हुए उन्हें दिलासी दी तथा ढांढस बंधाया।

गांधी ने बताया कि मंत्री वी के सिंह स्वयं पोलैंड से उन्हें प्लेन में लेकर भारत आये। उसने बताया कि सभी छात्र मोदी सरकार की व्यवस्था देखकर चकित रह गये और सभी ने मोदी सरकार का संकट से निकालने के लिए आभार जताया। छात्रों के परिजनों ने मेयर संजीव वालिया व पूर्व विधायक राजीव गुंबर से विनती की कि वे उनके बच्चों की अधूरी मेडिकल की पढ़ाई पूरी कराने के लिए मोदी सरकार तक उनकी प्रार्थना पहुंचायें। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, कोषाध्यक्ष नरेश धनगर, अमित गगनेजा, मनीष साहनी, रेखा रोहिला, पार्षद कंचन धवन, जितेंद्र नागर व सुधांशु गंाधी आदि मौजूद रहे।