मायावती के दांव से बसपा में फूट रही बगावत की चिंगारी, कहीं ये दिग्गज नेता रोक न दे हाथी चाल

मायावती के दांव से बसपा में फूट रही बगावत की चिंगारी, कहीं ये दिग्गज नेता रोक न दे हाथी चाल

लोकसभा चुनाव में लगे झटके के बाद बसपा सुप्रीमो लगातार संगठन में फेरबदल का दांव चल रही हैं। जिससे कहीं न कहीं पार्टी में बगावत की सुगबुगाहट भी शुरू हो चुकी है। बगावत के उठते इन सुरों को देखते हुए हाईकमान ने कोऑर्डिनेटरों को सतर्क कर दिया है। जैसे ही किसी नेता या पदाधिकारी की पार्टी को लेकर निष्ठा संदिग्ध नजर आए, उसे तुरंत बाहर का रास्ता दिखाया जाए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऐसे कई नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। लेकिन अहम बात ये है कि अब इन नेताओं ने भी पार्टी से दो-दो हाथ करने का मन बना लिया है। जिसके तहत बसपा छोड़ो मुहिम शुरू हो चुकी है। जल्दी ही कई बड़े नेताओं के बसपा छोड़ने का दावा पार्टी से बाहर किए गए नेता कर रहे हैं। ऐसे में साल 2022 की तैयारी में कहीं ये बागी नेता हाथी की चाल प्रभावित न कर दें।

मायावती ने इन्हें दिखाया बाहर का रास्ता
बसपा अध्यक्ष मायावती ने अनुशासनहीनता और बगावत की शंका में सबसे पहले सहारनपुर के पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू और वहां के जिलाध्यक्ष को विधानसभा उपचुनाव के दौरान बाहर का रास्ता दिखाया था। हाल ही में नगर निगम मेरठ की महापौर सुनीता वर्मा, उनके पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा को पार्टी से निकाल दिया। सुनीता वर्मा यूपी में बसपा की इकलौती मेयर हैं। उनके पति योगेश वर्मा भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा के बड़े दलित नेता माने जाते हैं। दो अप्रैल 2018 के दलित आंदोलन में भी योगेश वर्मा की अहम भूमिका रही थी।


विडियों समाचार