अयोध्या गैंगरेप मामले में मायावती ने किया योगी सरकार की कार्रवाई समर्थन, कही ये बड़ी बात

अयोध्या गैंगरेप मामले में मायावती ने किया योगी सरकार की कार्रवाई समर्थन, कही ये बड़ी बात

लखनऊ: अयोध्या गैंगरेप मामले में जहां समाजवादी पार्टी के नेताओं पर प्रशासन का शिकंजा कस चुका है वहीं अब बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया है। सोशल मीडिया एक्स पर मायावती ने लिखा,  ‘यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित है, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं।’

सख़्त कदम उठाए तो बेहतर

इसके साध ही उन्होंने यूपी सरकार को सलाह दी है कि अपराध पर चिंता जताई है। उन्होंने आगे लिखा, ‘यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाए तो बेहतर।’

 

 

सीएम योगी ने परिजनों से की थी मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या की गैंगरेप पीड़िता बच्ची के परिजनों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का उनको भरोसा दिया। योगी ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कार्रवाई होगी। बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।

दरअसल, अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी संचालित करने वाले मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गैंगरेपके मामले में गिरफ्तार किया था। मुईन खान समाजवादी पार्टी का नेता और अयोध्या के सांसद का खास बताया जाता है। इस मामले में थाना प्रभारी पूराकलंदर रतन शर्मा व भदरसा चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है।

यह घटना तब सामने आई जब हाल ही में मेडिकल जांच में नाबालिग पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला। यह दावा किया जाने के बाद कि मुईद खान सपा का सदस्य है, मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। बृहस्पतिवार को विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का जिक्र किया और सपा पर निशाना साधा था।

Jamia Tibbia