मायावती ने काशीराम की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि, बोली- उनके नेतृत्व में बनी BSP की चार बार सरकार

मायावती ने काशीराम की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि, बोली- उनके नेतृत्व में बनी BSP की चार बार सरकार
  • बामसेफ व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम की आज पुण्यतिथि है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने काशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मायावती ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए कहा- बामसेफ डीएस-4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संघर्ष से जुड़े देश भर में उनके अपार अनुयाईयों को कांशीराम की आज पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

नई दिल्ली। बामसेफ व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम की आज पुण्यतिथि है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने काशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर मायावती ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए कहा- “बामसेफ, डीएस-4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संघर्ष से जुड़े देश भर में उनके अपार अनुयाईयों को, परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को जीवित रखने वाले, कांशीराम की आज पुण्यतिथि पर उनको शत-शत नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।”

मायावती ने काशीराम की तारीफ करते हुए कहा- “सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त कर बहुजन समाज को गुलामी/लाचारी के जीवन से निकाल उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने हेतु अपना जीवन व सब कुछ बीएसपी मूवमेन्ट को न्योछावर करने के उनके संघर्ष से यूपी में बीएसपी की 4 बार सरकार बनी व यहां सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मज़बूत नींव पड़ी।”


विडियों समाचार