आजमगढ़ कांड पर भड़कीं मायावती, कहा- पिछली अखिलेश और मौजूदा योगी सरकार में कोई अंतर नहीं

आजमगढ़ कांड पर भड़कीं मायावती, कहा- पिछली अखिलेश और मौजूदा योगी सरकार में कोई अंतर नहीं

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की अघ्यक्ष मायावती ने आजमगढ़ में एक दलित की हत्या पर आज राज्य सरकार को घेरा और कहा कि दलितों पर जिस तरह के जुल्म हो रहे हैं उससे पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार और वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई अंतर नहीं रह गया है।
PunjabKesari
मायावती ने आज किए ट्वीट में कहा कि आजमगढ़ के बांसगांव में दलित प्रधान सत्यमेव जयते पप्पू की स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नृशंस हत्या व एक अन्य की कुचल कर मौत की खबर अति दुखद है। यूपी में दलितों पर इस तरह हो रहे जुल्म ज्यादती पर पूर्व की सपा और वर्तमान भाजपा सरकार में कोई अंतर नहीं रह गया है।


विडियों समाचार