‘भगवान करे आरजेडी का दरवाजा हमेशा बंद रहे’, मंत्री संतोष सिंह का तेजस्वी पर निशाना
सासारामः बिहार के श्रम मंत्री संतोष सिंह ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए आरजेडी का दरवाजा हमेशा के लिए बंद है। संतोष सिंह ने कहा कि भगवान करे आरजेडी का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो जाए। आने वाले 2025 के चुनाव में वैसे भी उनका दरवाजा एवं दुकान हमेशा के लिए बंद होने वाला है।
तेजस्वी यादव के बयान पर कसा तंज
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान दिया है कि नीतीश कुमार के लिए राजद का दरवाजा हमेशा के लिए बंद है। इस पर तंज करते हुए मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव मुंगेली लाल का सपना देख रहे हैं। वह खुद से अपना दरवाजा बंद करते हैं और खोलते हैं। सीएम नीतीश कुमार खुले मंच से कई बार कह चुके हैं कि गड़बड़ करने वालों के साथ अब कभी नहीं जाएंगे। दो बार गलती कर चुके हैं, अब गलती नहीं करेंगे। ऐसे में सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए तेजस्वी यादव इस तरह के बयान देते हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उनका दरवाजा हमेशा के लिए बंद कर देगी।