सपा छोटे से छोटे सदस्य को भी सम्मान देने के काम करती है: माविया अली

सपा छोटे से छोटे सदस्य को भी सम्मान देने के काम करती है: माविया अली
  • देवबंद में सपा में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत करते पूर्व विधायक माविया अली।

देवबंद [24CN] : रविवार को बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की काफी संख्या में लोगों ने घोषणा की। पूर्व विधायक माविया अली ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए नए सदस्यों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

मोहल्ला दीवान स्थित कार्यालय पर नए सदस्यों का स्वागत करते हुए पूर्व विधायक माविया अली ने कहा कि सपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी सम्मान देने का काम करती है। सपा की नीतियों से प्रभावित होकर लोग तेजी के साथ पार्टी से जुड़ रहे हैं। कहा कि प्रदेश की जनता अब भाजपा के कुशासन से तंग आकर समाजवादी पार्टी की तरफ आशा भरी नजर से देख रही है।

सुशील जायसवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति व अन्य वर्ग के लोग जिस तेजी के साथ समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे है उससे साफ है कि इस बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। इस मौके पर अमन बर्मन, जितेंद्र, कपिल, डा. अखिलेश, यशपाल सिंह, नरेंद्र कुमार गोयल, राजकुमार, जयकुमार, ऋषभ त्यागी आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia