Maulana Kalbe Sadiq Passes Away: पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने कल्बे सादिक के निधन पर जताया शोक
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व शिया धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मौलाना कल्बे सादिक के निधन से अत्यंत दुख हुआ। उन्होंने सामाजिक सद्भावना और भाईचारे के लिए उल्लेखनीय प्रयास किया। उनके परिजनों और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष और शिया धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक का मंगलवार देर रात निधन हो गया है। राजधानी लखनऊ स्थित एरा मेडिकल कॉलेज में 17 नवंबर से उनका इलाज चल रहा था। डॉ. कल्बे सादिक को सांस लेने में परेशानी थी।