बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड का मैच रद्द, टॉस के बाद नहीं शुरू हुआ मुकाबला
बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले वॉर्मअप मैच रद्द हो गया है.
नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला वॉर्मअप मुकाबला रद्द करार दे दिया गया है. मुकाबले का टॉस तो हो गया था, लेकिन बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका था. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होना था, लेकिन लगातार बारिश की वजह से देर होती रही जिसके बाद इसे रद्द करने का फैसला किया गया.
अब टीम इंडिया अपना अगला वॉर्मअप मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. यह मुकाबला 3 अक्टूबर को तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा. अब इस मैच के जरिए रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड अपने सभी सवालों के जवाब तलाशने उतरेगी.
वॉर्मअप मैचों पर बारिश का साया
शुक्रवार 29 सितंबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्मअप मैच शुरू हुए. पहले ही दिन से इन मुकाबलों पर बारिश ने खलल डाला. बीते दिन दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. आज इंग्लैंड और भारत का मैच भी बारिश में धुल गया. ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच तिरुवनन्तपुरम में खेला जाने वाला मुकाबला भी बारिश की वजह से समय पर शुरू नहीं हो सका है.
भारत की टीम:
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की टीम:
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, एटकिंसन, रीस टॉपले, मार्क वुड.