ठाणे की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण आग, 4 की मौत, 30 लोग घायल

ठाणे की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण आग, 4 की मौत, 30 लोग घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में आग की खबर सामने आई है. इस फैक्ट्री के अंदर बॉयलर फटने के कारण भीषण धमाका हुआ. इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी. धमाके और आग में अब तक 4  लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. इस दौरान कई लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे  होने की आशंका जताई गई है.  यह धमाका ठाणे के एमआईडीसी इलाके के फेज 2 में स्थित ओमेगा कैमिकल फैक्ट्री में हुआ. इस दौरान कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे. बॉयलर तकनीकी खराबी की वजह से फट गया. इसके कारण 4 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस दौरान सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई.

मौके पर 4 दमकल गाड़ियां पहुंचीं

आग की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजीं. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया. इसे देखकर कई लोग इमारत के बाहर एकत्र हो गए. बाद में पुलिस ने यहां एकत्र लोगों को सुरक्षा कारणों की वजह से हटा दिया.


विडियों समाचार