मध्यप्रदेश: मुरैना की अवैध पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, चार लोगों की मौत

मध्यप्रदेश: मुरैना की अवैध पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, चार लोगों की मौत

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक जबरदस्त धमाका हुआ. यहां पर एक अवैध पटाखा फैक्ट्री ध्वस्त हो गई. एक मकान में पटाखा बनाने का काम हो रहा था. इस हादसे में सात लोग जख्मी हो गए. धमाका इतना तगड़ा था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. ऐसा बताया जा रहा है कि अभी भी लोग मलबे में दबे हुए हैं, इन्हें निकालने का प्रयास हो रहा है. यह घटना मुरैना के बानमोर नगर में स्थित जैतपुर रोड़ की है. यहां अचानक यह धमाका हुआ. आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. यह इमारत पूरी तरह  से जमींदोज हो गई. गोदाम के मालिक नाम निर्मल जैन है. पटाखा फैक्ट्री की इमारत में किरायदार भी रह रहे थे. धमाके की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. प्रशासन ने स्थनीय लोगों की सहायता से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया.  प्रशासन मलबें में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में है. 


विडियों समाचार