कारगिल विजय दिवस पर किया शहीद के परिजनों को सम्मानित

कारगिल विजय दिवस पर किया शहीद के परिजनों को सम्मानित
  • सहारनपुर में शहीद की समाधि पर कारगिल विजय दिवस मनाते लायंस क्लब गंगोह सेंट्रल के पदाधिकारी।

गंगोह। लायंस क्लब गंगोह सेंट्रल के पदाधिकारियों ने शहीद राजेश बैरागी की समाधि पर गायत्री मंत्र का जाप कर कारगिल विजय दिवस मनाया तथा शहीद की पत्नी को शॉल ओढ़ाकर शहीद के भाई को पटका पहनाकर सम्मानित किया। कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए लायंस क्लब गंगोह सेंट्रल के पदाधिकारी गांव जेहरा स्थित शहीद राजेश बैरागी के समाधि स्थल पर पहुंचे जहां सर्वप्रथम उन्होंने गायत्री मंत्र का जाप कर दो मिनट का मौन रखा तथा शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान जोन चेयरमैन लायन रविशंकर गर्ग, अध्यक्ष ला. आदेश गर्ग, सचिन ला. रोहित गोयल, ला. रमेश नारंग, ला. अखिल गर्ग, ला. सचिन गोयल, चौ. नक्षत्र पालसिंह एवं अन्य लायन मौजूद रहे।


विडियों समाचार