बाबा अजीत सिंह जी व बाबा जुझार सिंह जी का शहीदी पर्व मनाया
देवबंद: गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी व बाबा जुझार सिंह जी के शहीदी पर्व श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया।
संगत को सम्बोधित करते हुए गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज ने अपना सारा परिवार धर्म व देश की संस्कृति की रक्षा के लिए कुर्बान कर दिया। मात्र 17 व 14 वर्ष के बड़े साहिबजादे चमकौर की जंग में लाखों की फौज के सामने लड़ते हुए शहीद हुए। शहीद होने के लिए अपने साहिबजादों को जंग के मैदान भेजकर गुरू महाराज ने दुनिया के सामने ऐसी मिसाल कायम की जिसका कोई सानी नही है।
गुरूद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि गुरू महाराज की जंगे न तो जर के लिए थी, न जोरू के लिए थी न ही जमीन के लिए। उनकी जंग केवल इंसाफ, न्याय, मौलिक अधिकार व धार्मिक स्वतंत्रता के लिए थी। सहारनपुर से आए भाई गुरमीत सिंह ने गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया।
इस दौरान डा. सुरेंद्र सोढी, वीरेंद्र सिंह उप्पल, रवि होरा, सतीश गिरधर, श्याम लाल भारती, हेमंत गिरधर, मनजोत सिंह, सचिन छाबड़ा, चंद्रदीप सिंह, गुरदीप सिंह,हर्ष भारती, ईश्वर उपाध्याय, हरदीप सिंह, मोहित मल्होत्रा, हरविंदर सिंह बेदी, अवनीश भारती, सुनील रेलिया, रमन छाबड़ा, जितेंद्र मल्होत्रा आदि मौजूद थे।
