मुजफ्फरनगर पहुंचा शहीद जवान प्रशांत का पार्थिव शरीर, आंखों में आंसू लिए लोगों ने की फूलों की वर्षा

मुजफ्फरनगर पहुंचा शहीद जवान प्रशांत का पार्थिव शरीर, आंखों में आंसू लिए लोगों ने की फूलों की वर्षा

मुजफ्फरनगरः पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर मुजफ्फरनगर स्थित उनके घर पहुंच गया है। राष्ट्रीय राइफल की 50 वीं बटालियन में सिपाही जवान का पार्थिव शरीर जब उनके गांव पहुंचा तो मानो पत्ता-पत्ता रो दिया हो। शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर आंखों में आंसु लिए लोगों ने पुष्प वर्षा की।

बता दें कि प्रशांत सेना में 2015 में भर्ती हुए थे। शहीद की अंतिम यात्रा में DM-SSP भी मौजूद रहे। वहीं भाजपा के 4 मंत्री जिनमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व राज्यमंत्री सुरेश राणा व कपिल देव मौजूद रहे। इसके साथ ही राज्यमंत्री विजय कश्यप व विधायक उमेश मलिक भी रहे। मंत्रियों और एसएसपी ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। शहीद के पार्थिव शरीर के पीछे हजारों लोगों की भीड़ रही। शहीद का अंतिम संस्कार काली नदी श्मशान घाट पर होगा


विडियों समाचार