जलती चिता से निकाला विवाहिता का शव, पिता और भाई को बंधक बनाने का आरोप
बुलंदशहर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत होने पर ससुराल पहुंचे पिता और भाई को ससुरालियों ने कमरे में बंधक बना लिया और दोनों के विरोध के बावजूद ससुरालियों ने विवाहिता को श्मशान ले जाकर मुखाग्नि दे दी।
बंधनमुक्त होकर गांव के लोगों के साथ श्मशान पहुंचे पिता पुत्र के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाकर चिता की आग को बुझवाया और विवाहिता के अधजले शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत सास, जेठानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी राजपाल पुत्र मथुरा सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी पूनम की शादी वर्ष 2007 में चोला चौकी क्षेत्र के गांव निवासी पुष्पेंद्र पुत्र मुरारी से की थी।
बताया कि पुष्पेंद्र के अपनी भाभी से अवैध संबंध थे, जिसका पूनम विरोध करती थी। इसी बात को लेकर पुष्पेंद्र पूनम को प्रताड़ित करता था। वह उसे घरेलू खर्च तक नहीं देता था। बताया कि कई बार उन्होंने पुष्पेंद्र की आर्थिक रूप से सहायता की, मगर फिर भी वह पूनम को प्रताड़ित करने से बाज नहीं आया।
पूछने पर पुष्पेंद्र ने बताया कि पूनम ने फांसी लगा ली है। हम उसका अंतिम संस्कार करने ले जा रहे हैं। इसका विरोध करने पर पुष्पेंद्र ने गांव के लोगों के साथ मिलकर उन्हें कमरे में बंधक बना लिया और पूनम के शव को श्मशान ले गए।
सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों ने उन्हें बंधन मुक्त कराया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। जब वह गांव के लोगों के साथ श्मशान पहुंचे तो ससुरालियों ने पूनम के शव को चिता पर रखकर आग लगा दी थी।
विरोध करने पर पुष्पेंद्र ने गांव के लोगों के साथ मिलकर उनके व उनके गांव के लोगों के साथ मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को बुलाकर चिता की आग को बुझवाया और पूनम के शव को चिता से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। मृतका के पिता की तहरीर पर पति पुष्पेंद्र, समेत सास और जेठानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।