विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत , परिजनो ने ससुराल पक्ष्ज्ञ पर लगाया जहर देने का आरोप

नकुड 28 अक्टुबर इंद्रेश। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाधी मे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयो में मृत्यु हो गयी है। विवाहिता के परिजनो ने सुसराल पक्ष पर मृतका को जहर देने का आरोप लगाया है।

बतायाजाता है कि बाधी निवासी एक विवाहिता को सहारनपुर के एक निजि अस्तपाल मे भर्ती कराया गया था। पंरतु उपचार के दौरान कोई लाभ न होने पर उसे हायर सेंटर रैफर कर दि या गया। बताया जाता है कि हायर सेंटर ले जाते हुए उसकी मौत हो गयी थी। झिंझाना क्षेत्र के ग्राम सकोती निवासी हरेंद्र सिंह का कहना था कि उसकी बेटी को विवाह बाधी निवासी रणबीर के बेटे सुरज के साथ हुआ था। उसने थाने मे तहरीर देकर बताया कि उसके ससुराल पक्ष पहले से ही बेटी को परेशान कर रहे थे। अब उन्होनंे उसे जहर देकर मार डाला।

मृतका के परिजन ही उसका शव लेकर थाने मे आये थे। पुलिस ने परिजनो से मामले की तहरीर लेकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले मे जांच करके कार्रवाई की जायेगी।


विडियों समाचार